मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है! 'सैय्यारा' के सीन को एडिट करके यूपी पुलिस ने शेयर किया खास मैसेज, हो रही तारीफ

कई सोशल मीडिया यूज़र्स यूपी पुलिस के सैयारा स्टाइल वाले जागरूकता पोस्ट के अनोखे अंदाज़ से इंप्रेस हो रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "हमें यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ करनी चाहिए," दूसरे ने कहा, "क्या क्रिएटिविटी है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'सैय्यारा' फिल्म के सीन को एडिट करके यूपी पुलिस ने शेयर किया खास मैसेज

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक्स पर एक पोस्ट में सड़क सुरक्षा (Road Safety) पर एक मज़ेदार सलाह जारी की, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ़िल्म 'सैय्यारा' (Saiyaara) का एक सीन दिखाया गया था. पोस्ट को और भी दिलचस्प बनाने के लिए, यूपी पुलिस ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए 'सैय्यारा' के एक सीन को एडिट किया है, जिसमें मुख्य कलाकार सड़क पर हेलमेट पहने नज़र आ रहे हैं.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "हेलमेट पहनिए, सैय्यारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है. मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है." 

कई सोशल मीडिया यूज़र्स यूपी पुलिस के सैयारा स्टाइल वाले जागरूकता पोस्ट के अनोखे अंदाज़ से इंप्रेस हो रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "हमें यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ करनी चाहिए," दूसरे ने कहा, "क्या क्रिएटिविटी है." दूसरे यूज़र ने कहा, "यूपी पुलिस को श्रेय देना होगा. उन्होंने कहीं से कुछ खोज निकाला है." 

मोहित सूरी निर्देशित 'सैय्यारा' 18 जुलाई को रिलीज़ हुई और देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें: जापानी व्लॉगर ने भारतीय पर्यटकों से हिंदी में की बात, कहा कुछ ऐसा, सुनकर हैरान रह गए लोग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: अब पाकिस्तान में कुदरत का कहर! 24 घंटे में लग गया लाशों का ढेर | Top News |
Topics mentioned in this article