Reelबाजी के चक्कर में चलती ट्रेन से लटका गया शख्स, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, देख कांप उठेगी रूह

Train Stunt Viral Video: हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इंस्टाग्राम रील के लिए स्टंट करना पड़ा भारी, ट्रेन से लटका युवक फिसला, वीडियो हुआ वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती ट्रेन से लटका युवक, रील बनाते समय हुआ हादसा, वीडियो वायरल

Man hangs from moving train slips while recording reel: सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट करने का ट्रेंड युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कई बार ये स्टंट उनकी जान पर भी बन आते हैं. ऐसा ही एक खतरनाक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां एक युवक इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल बैठा. वह चलती ट्रेन से लटककर स्टंट कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  

वीडियो में क्या दिखा? लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया (man hangs from train)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चलती ट्रेन के दरवाजे से लटका हुआ है और खुद को एक हाथ से पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वह अपना संतुलन खो देता है और नीचे गिर जाता है. इस घटना को देख ट्रेन में सवार अन्य यात्री भी चौंक जाते हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस तरह के स्टंट करने वालों को कड़ी नसीहत दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की हरकतें बेहद खतरनाक हो सकती हैं. कई लोगों ने रेलवे अधिकारियों से अपील की है कि इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे (man performs risky stunt on moving train)

यह पहली बार नहीं है जब किसी युवक ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां युवा खतरनाक स्टंट करते हुए गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं या उनकी जान चली गई है. आलम ये है कि, सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रील्स बनाने की होड़ में युवा अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से सीख लेकर सभी को सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Advertisement

रेलवे प्रशासन ने दी चेतावनी (man falls from moving train)

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचें. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे स्टंट न सिर्फ जानलेवा हैं, बल्कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं.  

Advertisement

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Airtel-Starlink Deal: क्या स्टारलिंक से भारत में Internet की Speed बढ़ जाएगी? | NDTV India