Viral Video: जयमाला के बाद दुल्हन ने हवा में तानी रिवॉल्वर, किए एक के बाद एक कई फायर

Viral Bride Gun Shots: हाल ही में धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का बताया जा रहा है, जहां जयमाल के बाद स्टेज पर बैठी दुल्हन बगल में बैठे दूल्हे 'मियां' के सामने ही अचानक पिस्टल से हवा में एक के बाद एक कई राउंट फायर कर देती है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

UP Bride Fires Gunshots In The Air: शादी फंक्शन में अक्सर लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए बम-पटाखे चलाते नजर आते हैं, लेकिन कई जगह कुछ लोग शादियों में सरेआम बंदूक से फायरिंग करते और रिवॉल्वर लहराते नजर आते हैं. ऐसा नजारा कब मातम में बदल जाए कह नहीं सकते. अक्सर शादियों में बंदूक से फायरिंग करने के मामले लगातार सामने आते हैं. वहीं कई बार तो बंदूक से हवा में फायरिंग करते हुए लोग जाने-अनजाने अन्य लोगों को भी मौत के घाट उतार देते हैं. कानूनी कार्रवाई के बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं होते, जिसके चलते कई बार खुशी का आंगन मौत के मातम में बदल जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें स्टेज पर बैठी दुल्हन बड़ी स्टाइल में पिस्टल से हवा में फायरिंग करती नजर आ रही है. 

यहां देखें वीडियो

हाल ही में धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का बताया जा रहा है, जहां जयमाल के बाद स्टेज पर बैठी दुल्हन बगल में बैठे दूल्हे 'मियां' के सामने अचानक पिस्टल से हवा में फायरिंग कर देती है. इस दौरान वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. एक ओर जहां घराती-बराती की सिट्टी-पिट्टी गुम नजर आती है. वहीं दूसरी ओर दूल्हे 'मियां' के चेहरे पर 12 बजे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो दुल्हन गोली चलाने में अच्छी-खासी अभ्यस्त है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया है, जिसके बाद पुलिस वीडियो की जांच करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस का है. बताया जा रहा है कि, बीते शुक्रवार द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन को स्टेज पर ले जाया गया. इसके बाद स्टेज पर दूल्हे बगल में बैठी दुल्हन को एक शख्स रिवॉल्वर थमा देता है, जिसके बाद दुल्हन बिना देरी किए एक के बाद एक कई गोलियां हवा में दाग देती है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही दुल्हन के परिवार के लोगों से पूछताछ की जाएगी. 

Advertisement

मध्य प्रदेश : ओंकारेश्वर की नर्मदा नदी में फंसे 20 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat