प्लीज-प्लीज हमें बाहर निकालो...टेकऑफ़ से पहले अचानक प्लेन से निकलने लगी आग की लपटें, यात्रियों में हड़कंप

Plane Accident: ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट में लगी आग. वायरल वीडियो में यात्रियों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "प्लीज, प्लीज, प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालो."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
100 से ज्यादा पैसेंजर्स लेकर निकले विमान में लगी आग, बचाने की मांगते रहे 'भीख'

US Plane Accident: अमेरिका में बीते रविवार एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि, ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से  न्यूयॉर्क के लिए रनवे पर उड़ान भरने जा रहा था तभी इसके एक विंग में आग लग गई. न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (स्थानीय समयानुसार) को यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines flight) की एक फ्लाइट टेकऑफ़ के दौरान आग की चपेट में आ गई. यह घटना जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट (Intercontinental Airport) पर हुई. विमान के एक पंख में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट (Houston Fire Department (HFD)) ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.  

यहां देखें पोस्ट

यात्रियों की चीख-पुकार, "प्लीज हमें बाहर निकालो" (United Plane Fire Video)

इस भयावह घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री (passenger) घबराए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक यात्री को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "प्लीज, प्लीज, प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालो." विमान में कुल 104 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और जांच जारी है. हाल के दिनों में हवाई यात्रा के दौरान हो रही दुर्घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम और बेहतर उपाय अपनाने की जरूरत है 

Advertisement
Advertisement

फ्लाइट हादसों का सिलसिला जारी (Houston Plane Fire Video)

इस घटना से पहले शुक्रवार रात फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह हादसा एक मॉल के पास हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, Learjet 55 विमान ने नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट (northeast Philadelphia) से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद रूज़वेल्ट मॉल (Roosevelt Mall) के पास क्रैश हो गया. इसके अलावा, बुधवार को एक अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines plane) का विमान वाशिंगटन के पास रेगन नेशनल एयरपोर्ट (Reagan National Airport) पर अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर (US Army Black Hawk helicopter) से टकरा गया. इस भयानक टक्कर के बाद दोनों एयरक्राफ्ट पोतोमैक नदी (Potomac River) में गिर गए. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में सभी 67 लोग मारे जाने की आशंका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: सरकार बनने के बाद 3 साल में Yamuna River Front बना देंगे, Amit Shah का बड़ा एलान