शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है और हर लड़का-लड़की अपनी शादी को लेकर कई सपने देखते हैं. वहीं जहां पहले शादियां सिंपल तरीके से होती थी, वहीं अब शादियां काफी फैंसी तरीके से होती है. ऐसे में अब लड़का-लड़की अपनी शादी को यूनिक बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की सोचते हैं, ताकि जिंदगी भर मोमेंट याद रह सके, ऐसे में आज हर शादी में फोटोग्राफी को एक अलग ही जगह दे दी गई है. जहां पहले फोटोग्राफी सिंपल हुआ करती थी, वहीं अब फोटोग्राफी इतने अलग एंगल से ली जाती है, कि देखने वाले लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही शादी की फोटोग्राफी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अपनी फोटोग्राफी करवा रहे हैं. बता दें कि, ये फोटोग्राफी बिल्कुल सिंपल नहीं है. दरअसल, इसमें दूल्हा उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर दूल्हा कैसे उड़ सकता है?
दोस्तों की मदद से हुआ फोटोशूट
आपको बता दें, दूल्हा तस्वीरों में सुपरमैन की तरह उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन वास्तव में वह उड़ नहीं रहा है. दरअसल, फोटोग्राफर ने दोस्तों की मदद से दूल्हे का उड़ता हुआ मोमेंट कैप्चर किया है. जहां पहले कुर्सी पर दुल्हन को बैठा दिया, जिसके बाद दुल्हन के ठीक पीछे कुछ दोस्त खड़े हैं, जो दूल्हे को हवा में उछाल रहे हैं, जिसके बाद फोटोग्राफर ने तुरंत मोमेंट कैप्चर कर लिया. तस्वीरें देखने से ऐसा लगा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन के ऊपर सुपरमैन की तरह उड़ रहा है. जो फोटो लेने का काफी यूनिक तरीका है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
बता दें कि, वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और कई लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. लोगों ने दूल्हे को 'The flying Groom' का खिताब दे डाला. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, दूल्हे को स्पाइडरमैन बना दिया, तो एक अन्य लिखा, फोटो लेने का तरीका थोड़ा फेका-फेकी है. यही नहीं कई लोगों ने फोटोग्राफर की तारीफ करते हुए लिखा कि, दूल्हे का पोज कमाल है, फोटोग्राफर ने इस मोमेंट को काफी शानदार तरीके से क्लिक किया है. इसी के साथ कुछ लोगों को डर था कि कहीं दूल्हा गिर न जाएं.
ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी