हवा में उछालकर दही वड़ा बनाने का तरीका सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, Video देख मुंह में आ जाएगा पानी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इन दिनों खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में अनोखे तरीके से दही वड़ा बनाने का तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है. वीडियो में वड़े पर दही डालने के बाद दुकानदार प्लेट को हवा में ऊंचा उछालता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हवा में उछालकर दही वड़ा बनाने का अनोखा तरीका, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह VIDEO

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों स्ट्रीट फूड्स से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. खाने से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनोखे तरीके से दही वड़ा बनाने का तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक दही वड़े की दुकान का है, जिसमें वड़े पर दही डालने के बाद दुकानदार प्लेट को हवा में ऊंचा उछालता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो अनोखे तरीके से दही वड़ा बनाने का है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे पहले एक दुकानदार वड़े पर दही डालने के बाद प्लेट को हवा में ऊंचा उछालकर, उसे कैच करता नजर आता है. इसके बाद वो उस पर थोड़ी सी चटनी डालता है और एक बार फिर प्लेट को हवा को उछालकर कैच कर लेता है. आखिर में वो उसके ऊपर मसाला और नमक छिड़कता है.

चिड़िया भगाने के लिए किसान ने बनाया 'अनोखा यंत्र', Video देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी रह जाएंगे हक्के-बक्के!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'ourcollecti0n' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दही वड़े बनाने का तरीका हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे किसी ग्राहक ने शूट किया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 46 हजार 338 लोगों ने लाइक किया है.

देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, CM Yogi का 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश | Amrit Snan
Topics mentioned in this article