पंचायत वेब सीरीज के प्रमोशन का अनोखा तरीका, बाजार में बिक रही है पंचायत की लौकी, लोग बोले- ये रिंकिया के पापा भी न

पंचायत सीजन 3 का प्रमोशन बेहद अनोखे अंदाज में होता दिख रहा है. इन दिनों बाजारों में एक ऐसी लौकी आ गई है, जिस पर वेब सीरीज का रिलीज डेट लिखा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाजार में आई पंचायत वाली लौकी

वेब सीरीज पंचायत सीजन- 3 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. पहले दो सीजन के साथ जितेंद्र कुमार की इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीता है. इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का एलान किया जा चुका है और इसके साथ ही सीरीज के तीसरे पार्ट का टीजर भी आ चुका है. पंचायत 3 का प्रमोशन बेहद अनोखे अंदाज में होता दिख रहा है. इन दिनों एक ऐसी लौकी बाजारों में आ गई है, जिस पर वेब सीरीज का रिलीज डेट लिखा हुआ है.

वायरल हो रहे वीडियो में बाजार में अनोखी लौकी बिकती दिख रही है. इंस्टाग्राम पर Neeraj Bhardwaj नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक सब्जी मार्केट में ढेर सारी सब्जियां बिकती दिख रही हैं. भिंडी, गोभी और आलू जैसे कई सब्जियां हैं, लेकिन इन सबके बीच लौकियां भी हैं. सब्जी मार्केट की इन लौकियों पर एक खास मैसेज लिखा है. लौकियों पर पंचायत की रिलीज डेट और प्लेटफार्म का नाम लिखा है, जिस पर ये वेब सीरीज रिलीज हो रही है. बड़े-बड़े लाल अक्षरों में लिखा है पंचायत और नीचे लिखा है अमेजन प्राइन पर 28 मई 2024.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- रिंकिया के पापा का आइडिया लगता है

इस वीडियो को लगभग 50 हजार लाइक्स मिले हैं और ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, प्रधान जी के घर का उगा एकदम ताजा है. दूसरे ने लिखा, अब कोई यह अफवाह न फैला दे कि यह वही लौकी है, जिसे प्रधान जी ने सचिव जी को दिया था. तीसरे ने लिखा, रिंकिया के पापा का आइडिया होगा. 

Advertisement

ये Video भी देखें: Gond Community की ख़ास कला जो दुनिया भर में है मशहूर | NDTV India

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक