दो जुड़वा बहनों की अनोखी कहानी! बड़ा होते ही एक बन गया भाई, आखिर ये संभव कैसे हुआ? 

सविता अब साव (Sav) नाम से जानी जाती है. साव कहती हैं कि ‘बहन को बचपन से मेकअप से, डॉल से लगाव था. वहीं मुझे एक्शन सीन, सुपरहीरो की कहानियां पसंद है. पैरेंट्स मुझे टॉम बॉय बुलाते हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins

सविता और सुचिता दोनों का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ है. दोनों जुड़वा हैं. अभी वर्तमान में दोनों 21 साल की हैं. हालांकि, दोनों में से अब (Savita and Suchita Naidu grew up as twin sisters) एक भाई है और एक बहन. आखिर ये सब संभव कैसे हुआ? दरअसल, DailyMail की एक रिपोर्ट के अनुसार, सविता शरीर से तो लड़की ही थी, मगर अब वो लड़का बन चुकी है. लड़कों की ही तरह हेयरकट है, कपड़े भी ऐसे ही पहनती है. वहीं सुचिता को लड़कियों की तरह सजना-संवरना अच्छा लगता है. अभी हाल ही में वो मिस इंग्लैंड की मेक-अप फ्री हीट में फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है.

सविता अब साव (Sav) नाम से जानी जाती है. साव कहती हैं कि ‘बहन को बचपन से मेकअप से, डॉल से लगाव था. वहीं मुझे एक्शन सीन, सुपरहीरो की कहानियां पसंद है. पैरेंट्स मुझे टॉम बॉय बुलाते हैं.

DailyMail की रिपोर्ट में बताया गया है कि सविता समलैंगिक है. उसका रुझान लड़कों की तरफ है. जब साव ने अपने पैरेंट्स को इस बारे में बताया तो पैरेंट्स ने सपोर्ट किया. साव ने बताया कि मेरे पैरेंट्स ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. उन्होंने बताया कि पापा ने कहा हम आपसे हमेशा प्यार करेंगे.

Advertisement

23 साल पहले मलेशिया से सुचिता और सविता के पेरेंट्स ब्रिटेन आए थे. इनके पिता स्री (Sree) बैरिस्टर हैं. सुचिता ने बताया कि हम बचपन से ही साथ में रहा करते थे. हम जब भी कोई गुड्डे-गुड़िया का खेल खेलते तो साव दुल्हा बनती थी. वो हमेशा से टीशर्ट और मेल कैरेक्टर में रहना पसंद करती थी और मुझे लड़कियों वाले ड्रेस से काफी लगाव था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल के सामने अब Hamas के साथ Hezbollah और Houthi की भी चुनौती | Hamaara Bharat