मंगल ग्रह पर दिखा अनोखा पत्थर, वैज्ञानिक इस रहस्य को सुलझाने में लगे हैं, वायरल हो रही है तस्वीर

तस्वीर में दिख रहा है कि एक पत्थर का टुकड़ा है जो टोपी के आकार का है. हालांकि, कुछ लोग कटोरे की तरह भी बता रहे हैं. फोटो को रोवर पर लगे Mastcam-Z कैमरा ने कैप्चर किया है. इसे अंग्रेजी में सोम्ब्रेरो रॉक कहा है यानी कि टोपी के आकार की चट्टान.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

हम सभी को पता है कि पृथ्वी के बाहर भी एक दुनिया है. हालांकि, अभी भी हमारे लिए ये एक रहस्य है. देश-विदेश के कई वैज्ञानिक इस पर शोध भी कर रहे हैं. कभी मंगल पर तो कभी चांद पर जीवन की तलाश कर रहे हैं. नासा मंगल पर लगातार शोध भी कर रहा है. अभी हाल ही में पर्सेवरेंस रोवर को मंगल की सतह पर एक और अजब पत्थर मिला है. यह देखने में काफी रोचक है क्योंकि इसका आकार फैशन से भी जुड़ा हुआ है. नासा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसे शेयर किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें तस्वीर

तस्वीर में दिख रहा है कि एक पत्थर का टुकड़ा है जो टोपी के आकार का है. हालांकि, कुछ लोग कटोरे की तरह भी बता रहे हैं. फोटो को रोवर पर लगे Mastcam-Z कैमरा ने कैप्चर किया है. इसे अंग्रेजी में सोम्ब्रेरो रॉक कहा है यानी कि टोपी के आकार की चट्टान.

Advertisement

वैज्ञानिकों के लिए यह तस्वीर काफी उपयोगी है. इस तस्वीर को देखने के बाद वैज्ञानिक इस पर काफी शोध कर रहे हैं. इस स्ट्रक्चर के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक खास प्रक्रिया के दौरान बनता है जिसे अंग्रेजी में केस हार्डनिंग कहते हैं. इसमें किसी चट्टान की बाहरी परत किसी केमिकल प्रक्रिया के दौरान सख्त हो जाती है, और भीतरी हिस्सा नर्म रह जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV