Video: खुले आसमान में साइकिल चलाते इस शख्स को देख लोग पलक झपकना भूल गए

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियोज हैरान कर देते हैं, जिन्हें पहली नजर में देखने के बाद हर कोई धोखा खा जाए. हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स खुले आसमान में साइकिल चलाता नजर आ रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Video: खुले आसमान में मस्ती के मूड में साइकिल चलाते इस शख्स को देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Unique Kite Video: अगर आपको कभी राह चलते आसमान में उड़ती साइकिल दिखाई दे जाए, तो शायद एक मिनट के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे और शायद खुद की ही आंखों पर यकीन न कर पाएं, लेकिन हाल ही में ऐसा होते देखा गया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यूनिक डिजाइन वाली पतंगें देखकर हर कोई मात खा रहा है. इस वीडियो को पहली नजर में देखने के बाद शायद यह सपना ही लगे.

यहां देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियोज हैरान कर देते हैं, जिन्हें पहली नजर में देखने के बाद हर कोई धोखा खा जाए. वीडियो में खुले आसमान में एक शख्स साइकिल चलाता नजर रहा है, जो दरअसल एक 'साइकिलनुमा' पतंग है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. पतंगें तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन शायद ही कभी ऐसी पतंग उड़ाई होगी.

गिरते-पड़ते खुद को बचाते आखिर तक बाइक रेसर ने फॉलो किया अपना पैशन, Video देख आप भी हो जाएंगे कायल

यूनिक डिजाइन वाली इस पतंग के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में पतंग की कलाकारी देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कितनी मेहनत के बाद यह पतंग बनाई गई होगी. पतंग को इस कदर बनाया गया है कि जैसे कोई शख्स आसमान में पैडल मारकर साइकिल चला रहा है.

'कच्चा बादाम' के बाद अब नींबू सोडा की एंट्री, बेचने का अंदाज मचा रहा तहलका

वीडियो को lofarmehkma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स पतंग बनाने वाले कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!