इंजीनियर का अनोखा कारनामा! आवारा कुत्तों पर नज़र रखने के लिए क्यूआर कोड के साथ टैग विकसित किया

इस खोज पर अक्षय कहता है कि सड़क पर आवारा कुत्ते बहुत ही ज़्यादा हैं. सरकार के पास इसका कोई डाटा नहीं है. डाटा की मदद से सरकार कई परियोजनाओं को पूरा कर सकती है. नसबंदी से लेकर तमाम तरह की सुविधाओं के लिए क्यू आर कोड को विकसित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मुंबई के एक इंजीनियर एक अनोखी खोज की है. इस खोज की चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल, इस इंजीनियर ने (To Keep Track Of Dogs, Mumbai Engineer Develops Tags With QR Code) अवारा कुत्तों पर नज़र रखने के लिए QR कोड विकसित किया है. इस इंजीनियर का नाम अक्षय रिडलान ( Akshay Ridlan) है. ये मुंबई का रहने वाला है. इस कोड के साथ अवारा कुत्ते सुरक्षित रहेंगे. इनकी गतिविधियों पर नज़र आसानी से रखी जा सकती है. इस तकनीक की मदद से सरकार को आसानी से डाटा मिल सकता है.

इस खोज पर अक्षय कहता है कि सड़क पर आवारा कुत्ते बहुत ही ज़्यादा हैं. सरकार के पास इसका कोई डाटा नहीं है. डाटा की मदद से सरकार कई परियोजनाओं को पूरा कर सकती है. नसबंदी से लेकर तमाम तरह की सुविधाओं के लिए क्यू आर कोड को विकसित किया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि कुत्तों के कॉलर में इस क्यूआर कोड को लगाया जा सकता है. यह एक तरह से खास पहचान है. इसमें सभी तरह के डाटा को रखा जा सकता है. इसमें मालिक के फोन नंबर मौजूद रह सकते हैं. वैक्सीन की जानकारी रह सकती है. कुत्ते की बीमारी के बारे में जानकारी रह सकती है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket