जुगाड़ की कर दी सारी हदें पार, बाइक में लगा दिए ट्रैक्टर के पहिए, लोग बोले- कितने करामाती हैं

क्या कभी आपने किसी बाइक में ट्रक या ट्रैक्टर का टायर देखा है? अगर आपका जवाब भी न है, तो इस चौंका देने वाले वीडियो को देखना तो बनता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाइक में ट्रैक्टर का पहिया लगाकर बना दी Monster Bike,वीडियो में देखें कैसे फर्राटे भर रही ही बाइक.

Bike Attached With Tractor Tyre Turned Into Vehicle: जुगाड़ के मामले में दुनियाभर में भारतीय लोगों का कोई मुकाबला नहीं है. इस बात का अंदाजा इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक के साथ जो किया उसे देखकर लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि, उसने ऐसा कैसे और क्यूं किया. कई बार लोग देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाकर ऐसी चीजें बना देते हैं, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात का सबूत है. 

यहां देखें वीडियो

जुगाड़ से बनाई ट्रैक्टर वाले टायर की बाइक

यूं तो सोशल मीडिया इस तरह के जुगाड़ वीडियो (Desi Jugad Video) से पटा पड़ा है, लेकिन वायरल यह वीडियो आपके दिमाग की भी बत्ती जला देगा. क्या कभी आपने किसी बाइक में ट्रक या ट्रैक्टर का टायर देखा है? अगर आपका जवाब भी न है, तो इस चौंका देने वाले वीडियो को देखना तो बनता हैं, जिसमें एक शख्स जुगाड़ से बनी इस गाड़ी पर मौज से सवारी करते नजर आ रहा है. बाइक में ट्रैक्टर के टायर (attaching tractor tyre to bike) लगाते समय शायद इस शख्स ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि, जल्द ही उसके इस कारनामे को दुनिया भर के लोग देखेंगे.

Advertisement

लोगों ने कहा- वाह क्या जुगाड़ है

वीडियो में एक शख्स का जुगाड़ (Jugaad Vehicle Video) देख लोग हैरान हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग कह रहे हैं वाह क्या जुगाड़ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें बाइक के पिछले टायर (Bike Attached With Tractor Tyre) को निकालकर उसकी जगह दाएं और बाएं ट्रैक्टर के पहिए लगा दिए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter