पानी के अंदर ज्वालामुखी फटने से जापान को मिला 1 किमी लंबा द्वीप

जापान (Japan) एक शक्तिशाली (Powerful Country) देश है. यह एक ऐसा देश है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है. यह देश अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही छोटा है, मगर टेक्नॉलोजी (Technology) के मामले में सबसे आगे. इस देश की एक और खासियत है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पानी के अंदर ज्वालामुखी फटने से जापान को मिला 1 किमी लंबा द्वीप
जापान में नया द्वीप

जापान (Japan) एक शक्तिशाली (Powerful Country) देश है. यह एक ऐसा देश है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है. यह देश अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही छोटा है, मगर टेक्नॉलोजी (Technology) के मामले में सबसे आगे. इस देश की एक और खासियत है और वह है प्रकृति. दुनिया का यही एकमात्र ऐसा देश है जहां हमेशा ज्वालामुखी आते रहते हैं. यहां की जनता इसके लिए हमेशा तैयार रहती है. अभी हाल ही में जापान के दश्रिणी टोक्यो में ज्वालामुखी आया. इस कारण इस देश को एक नया द्वीप (New Island in Japan) मिल गया है. जानकार बताते हैं कि इस द्वीप का निर्माण राख से हुआ है.

कब तक रहेगा ये द्वीप

ख़ूबसूरत दुश्य

Advertisement

के कोस्टगार्ड ने बताया कि यह द्वीप प्रशांत महासागर में उभरा है. यह प्रकृति का देन है. देखा जाए तो इससे पहले भी जापान में विस्फोट से द्वीप बने हैं. हालांकि समय के साथ वे द्वीप पानी में समा गए हैं. ऐसे में देखना होगा कि ये द्वीप कब तक रहेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Swimming Pool Death: स्विमिंग पूल में डूबकर 11 साल के बच्चे की मौत, असली कारण ये?
Topics mentioned in this article