ठंड से बचने के लिए अंगीठी नहीं सिलेंडर में आग लगाकर हाथ तापने लगे 'चाचा', देख लोग बोले- लगता है यमराज के साथ उठना-बैठना है

Chachaji Ka Video: रसोई वाली सिलेंडर से आग तापते एक बुजुर्ग का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिन्हें देखकर लोग बोले रहे हैं, चाचा जी की इस हरकत के बाद पूरा मोहल्ला डरा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रसोई वाली सिलेंडर से आग तापता दिखा शख्स, वीडियो वायरल

Cylinder Fire Viral Video: दिल्ली, पंजाब सहित उत्तर भारत में कई जगह अब भी ठंड का कहर जारी है और इससे बचने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ का सिलसिला भी चल रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग हीटर और ब्लोअर के अलावा अंगीठी का भी सहारा लेते नजर आते हैं. कोयला और गोबर के उपले की अंगीठी तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने एलपीजी सिलेंडर से किसी को आग तापते देखा है? जी, हां रसोई वाली सिलेंडर से आग तापते एक बुजुर्ग का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं.

सिलेंडर से सेंक रहे आग (chacha cylinder se haath taap rhe)

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति नजर आ रहा है, जो शरीर पर कंबल ओढ़ें और सिर पर टोपी लगाए ठंड से बचने के लिए आग सेंक रहा है. हालांकि, आग तापने के लिए इस बुजुर्ग ने जो तरीका खोजा है वह बेहद ही खतरनाक है. वीडियो में एलपीजी सिलेंडर से आग निकलती दिखाई दे रही है और शख्स उसी आग से अपने हाथ सेंक रहा है. ऐसा करना सच में बेहद खतरनाक है, लेकिन शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है मानो इससे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

‘यमराज छुट्टी पर हैं' (cylinder se haath taapne)

वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, लगता है चाचा का यमराज के साथ उठना-बैठना है. वहीं दूसरे ने लिखा, यमराज अभी छुट्टी पर हैं. तीसरे यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, पीछे पेट्रोल भी रखी है, बैकअप के लिए. वहीं एक यूजर ने लिखा, ये बेहद खतरनाक है, ऐसा बिल्कुल न करें. जबकि एक ने लिखा, चाचा डरो नहीं तो मरो.

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

Featured Video Of The Day
Amanatullah Khan: Amanatullah will appear before Delhi Police by 5 pm today