इंस्टाग्राम पर वायरल हुई सड़क पर उल्टी दौड़ने वाली 'ULTI CAR', लोग बोले - ये कौन से प्लेनेट की कार है भाई...

वीडियो में एक ऐसी कार दिखाई दे रही है जिसके पहिए आसमान की ओर हैं और जमीन पर चक्के बमुश्किल दिख रहे हैं. लेकिन असल में यह वीडियो एक सख्त प्रयोग का नतीजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले नहीं देखी होगी ऐसी उल्टी कार, वायरल Video देख लग सकता है झटका

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार उल्टा चलने लगे तो क्या होगा? अगर नहीं तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो को देख लीजिए, जहां एक कार उल्टे पहिए के साथ सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. जी हां, यह सच है! वीडियो में एक ऐसी कार दिखाई दे रही है जिसके पहिए आसमान की ओर हैं और जमीन पर चक्के बमुश्किल दिख रहे हैं. अब यह किसी जादू से कम नहीं लगता, लेकिन असल में यह वीडियो एक सख्त प्रयोग का नतीजा है.

वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है, वह मारुति की वैन लगती है, जिसे उल्टा चलने के लिए किसी तरह से मोडिफाई किया गया है. और जो मजेदार बात है, उस पर लिखा है "ULTI CAR" – बिल्कुल फिटिंग! जैसे ही यह कार सड़क पर चलती है, लोग उसकी ओर पलट-पलट कर देख रहे हैं. वीडियो के कमेंट्स भी देखने लायक हैं – "वेरी डेंजरस", "आग लगा दी इंस्टाग्राम पर भाई", "कलयुग है भाई", "कौन से प्लेनेट की है ये गाड़ी?" लोग हैरान हैं कि भला ऐसी चीज़ कैसे हो सकती है.

आए अजब-गजब कमेंट्स
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर artist.bs_yt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करने वाले ने साथ में एक डिस्क्लेमर भी दिया है – "जो कुछ भी इस वीडियो में किया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है और पेशेवरों द्वारा किया गया है. इसे घर पर न ट्राय करें." मतलब साफ है, ये कोई साधारण मजाक नहीं है, और अगर आप सोच रहे हैं कि अपनी कार को उल्टा चलाना है, तो पहले ये चेतावनी पढ़ लें!

देखें Video:

वैसे, इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है, और लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं, "भई, ये गाड़ी किसी दूसरे ग्रह से आई है क्या?" अब लगता है कि लोग उम्मीद कर रहे होंगे कि और भी ऐसे 'उल्टे' प्रयोगों की वीडियो सामने आएं, जिनमें गाड़ियां आसमान में उड़ती हुई दिखें!

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Srilanka Parliamentary Elections में शुरुआती रुझानों में NPP को बढ़त, अब तक 62 फीसदी वोट हासिल
Topics mentioned in this article