यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को लगी थी भूख, ऋषि सुनक ने खिलाई मां के हाथ की बनी बर्फी, वीडियो वायरल

पीएम ऋषि सुनक ने अपनी मां के हाथ से बनाई इस बर्फी और फिर उसके ऋषि सुनक तक पहुंचने के रोचक किस्से को दिलचस्प तरीके से बताया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak ) ने खुलासा किया है कि हाल में जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट' आए थे तो उन्होंने जेलेंस्की (Ukraine President Eating 'Barfi') को अपनी मां की बनाई हुई बर्फी खिलाई थी. सुनक ने सप्ताहांत में अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम' अकाउंट (The heartwarming video was shared by Rishi Sunak on Instagram) पर एक साक्षात्कार की वीडियो साझा पोस्ट की, जिसमें वह जेलेंस्की के साथ बर्फी का लुत्फ लेते हुए दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

सुनक ने साक्षात्कार में बताया कि वह पिछले महीने हाई स्ट्रीट फार्मेसी को बढ़ावा देने से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की नयी सरकारी योजना की शुरुआत करने कुछ देर के लिए अपने गृह नगर साउथम्पटन गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने माता-पिता को यह नहीं बताया था कि मैं साउथम्पटन आया हुआ हूं. जब मेरी मां को इस बारे में पता चला तो वह बहुत नाराज हुईं क्योंकि उन्होंने मेरे लिए बर्फी बना रखी थी. हालांकि बाद में एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे वह बर्फी दी.''

Advertisement

सुनक ने कहा, “इत्तेफाक से, सोमवार के दिन राष्ट्रपति जेलेंस्की मुझसे मिलने आए और हमने बात की. वह भूखे थे. लिहाजा, मैंने उन्हें मां की बनाई बर्फी खिलाई...इससे मां को बहुत खुशी हुई.” जेलेंस्की मई की शुरुआत में ब्रिटेन आए थे. इस दौरान सुनक के नेतृत्व वाली सरकार ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें देने का वादा किया था.

Advertisement

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash Today: Trump Tariff ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप! | Sawaal India Ka