जंग के बीच बॉर्डर पर रूस से लड़ रहे यूक्रेनी सैनिकों ने की शादी, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो रोज़ वायरल (viral Video on Social Media) होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जो ज़रा हटके हैं. देखा जाए तो रूस यूक्रेन की जंग जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो रोज़ वायरल (viral Video on Social Media) होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जो ज़रा हटके हैं. देखा जाए तो रूस यूक्रेन की जंग जारी है. इस युद्ध के कारण यूक्रेन के अलग अलग हिस्सों में हालात बदतर होते जा रहे हैं. रूसी सैनिक कीव, खार्किव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर रॉकेट और मिसाइलें दाग रहे हैं. स्थिति ये हो गई है कि लोग बहुत ही ज़्यादा निगेटिव हो रहे हैं. ऐसे में एक सुकुन देने वाली खबर आई है. जंग के बीच दो सैनिकों ने शादी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन के दो सैनिक आपस में यूनिफॉर्म पहन कर शादी कर रहे हैं. शादी की सभी रश्में वर्दी में ही निभाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. यूज़र्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Ukrain_War नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और दिल को छू लेने वाला वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे पहले इतना प्यारा वीडियो नहीं देखा. 

Advertisement

देखें वायरल वीडियो- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों का एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News