फोन की वजह से गई महिला Employee की नौकरी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

हाल ही में एक महिला इम्पलोई की नौकरी सिर्फ इस वजह से चली गई, क्योंकि वह काम के दौरान फोन का इस्तेमाल कर रही थी. सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑफिस में फोन यूज करना कर्मचारी को पड़ा भारी, गंवानी पड़ गई नौकरी

Employee Fired For Using Phone At Workplace: यूनाइटेड किंगडम में रेस्तरां की एक कर्मचारी को काम के दौरान फोन यूज करते पाए जाने पर निकाल दिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने दावा किया है कि, मैनचेस्टर में मौजूद रेस्तरां ‘टोस्ट‘ में उनके साथ ऐसा हुआ. इस चौंकाने वाले मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है.

'अनप्रोफेशनल था रेस्तरां मालिक का व्यवहार'

20 वर्षीय सोफी एल्कॉक ने कैनेडी न्यूज को बताया कि, उन्होंने अपने बॉस द्वारा नौकरी से निकाले जाने का एक वीडियो बनाया था, जिसने कहा था कि ‘उसके पास काम का सबसे खराब दिन था, जो उसने कभी नहीं देखा था.' सोफी ने आउटलेट को बताया, जिस तरह से उसने मुझे नौकरी से निकाला वह बहुत अनप्रोफेशनल था और वह मुझे कोई उचित कारण नहीं बता सका.'

बॉस के आरोपों को बताया गलत

सोफी अपने एक्स बॉस के पास पहुंची और दोनों के बीच की बहस रिकॉर्ड की, जिसमें उसने कहा कि वह ‘चार घंटे' से अपने फोन को घूर रही थी. सोफी ने अपने आरोपों का खंडन करने के लिए अपने फोन पर स्क्रीन-टाइम ट्रैकर खोला और दावा किया कि, इससे पता चला कि फोन का इस्तेमाल उस दिन केवल दो घंटे और 40 मिनट के लिए किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रीन पर ज़्यादातर समय उनकी शिफ्ट के घंटों से पहले और बाद में बीता. सोफी ने कैनेडी न्यूज को बताया, ‘मैं इस पर लगभग एक घंटे, बीच-बीच में 10 से 15 मिनट तक रही और मैंने बाहर जाने के लिए दो बार ब्रेक लिया. अगर मैं किचन में अपने फोन पर होती, तो कोई ऑर्डर नहीं होता.'

ये भी देखें- जान्हवी-वरुण ने बवाल के "असली प्रोड्यूसर" को किया इंट्रोड्यूस

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?