Man Saves Life by Carrying Snake to Hospital: कहते हैं कि जब मुसीबत आती है, तो इंसान की असली हिम्मत और समझदारी की पहचान होती है. राजस्थान के उदयपुर जिले के खांजीपीर इलाके में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने लोगों को चौंका दिया और इंसान की सूझबूझ को सलाम करने पर मजबूर कर दिया. घटना सोमवार शाम की है, जब एक युवक खेतों की ओर जा रहा था और अचानक एक सांप ने उसे डस लिया. ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग घबरा जाते हैं, पर इस युवक ने जो किया, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं.
उदयपुर का रियल हीरो (thaili me sanp lekar hospital)
शख्स ने न तो तंत्र-मंत्र का सहारा लिया, न डर दिखाया, बल्कि सांप को पकड़कर बड़ी सावधानी से एक थैली में बंद किया और सीधे राजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल की इमरजेंसी पहुंच गया. डॉक्टरों के सामने पहुंचते ही उसने थैली दिखाते हुए कहा, डॉक्टर साहब, यही है जिसने मुझे काटा है, अब आप इलाज कीजिए. डॉक्टर पहले तो हैरान रह गए, लेकिन तुरंत स्थिति को समझा और युवक को एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर इलाज शुरू कर दिया. राहत की बात ये रही कि युवक समय रहते पहुंच गया था, जिससे उसकी जान बच गई.
इसी ने काटा है साहब...जल्दी इलाज कीजिए (sanp kaatne par kya karein)
अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि ये अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी मरीज ने खुद ही अपने 'हमलावर' को पकड़कर लाया हो. आमतौर पर लोग यह भी नहीं बता पाते कि किस तरह के सांप ने काटा है, जिससे सही दवा तय करने में देर होती है. पर इस मामले में युवक की समझदारी ने डॉक्टर्स का काम आसान कर दिया. इलाज के बाद युवक ने बताया कि वह सांपों और जंगलों की आदतों के बारे में थोड़ा बहुत जानता है, इसलिए घबराया नहीं. बाद में उसने सांप को वन विभाग की टीम को सौंप दिया, जिससे उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके. इस घटना से एक साफ संदेश मिलता है. डर और अंधविश्वास नहीं, समझदारी और विज्ञान ही असली रास्ता है. अगर हर कोई ऐसे सोचकर काम करे, तो हजारों जानें बचाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा