2 साल के बच्चे ने मां-बाप को लगाया चूना, मां के फोन से किये 5000 रुपये के बर्गर ऑर्डर, दी 1200 रुपये की टिप

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल 2 साल के एक बच्चे का कारनामा हर किसी के होश उड़ा रहा है. बच्चे की हरकत को जानने के बाद आप भी बेफिक्र होकर अपने बच्चों के हाथ में अपना मोबाइल सौंपने की गलती नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
2 साल के बच्चे के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप, मां के फोन से किये 5000 रुपये के बर्गर ऑर्डर

आज के दौर में ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे हाथ में मोबाइल फोन लिए उसमें गुम नजर आते हैं. अगर आपके बच्चे भी फोन के आदी हैं और आप भी अपने बच्चे को फोन देकर उसे अपने फोन में कुछ भी एक्सेस करने देते हैं? तो सावधान हो जाएं, क्योंकि हाल ही में एक बच्चे ने अपनी मां के फोन का इस्तेमाल कर उन्हें 5 हजार का चूना लगा दिया. मामला अमेरिका के टेक्सास का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Top News: GST Rates Revised | Delhi Flood News | Punjab Floods | Himachal Landslide | Bihar Band