आपस में ऐसे भिड़े दो बाघ, देखते ही देखते छिड़ गई भयंकर लड़ाई, पर्यटकों ने रिकॉर्ड किया Video, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में सोचकर ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब कान्हा रिजर्व के पर्यटक ने दो बाघों की भयंकर लड़ाई का वीडियो रिकॉर्ड किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपस में ऐसे भिड़े दो बाघ, देखते ही देखते छिड़ गई भयंकर लड़ाई

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारी रूह कांप जाती है. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में सोचकर ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब कान्हा रिजर्व के पर्यटक ने दो बाघों की भयंकर लड़ाई का वीडियो रिकॉर्ड किया है.

मध्य प्रदेश में कान्हा रिजर्व की यात्रा पर एक पर्यटक ने एक असाधारण दृश्य देखा, जिसमें उसने दो बाघों को भयंकर लड़ाई लड़ाई करते देखा. 26 सेकंड की क्लिप को रवींद्र मणि त्रिपाठी द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया था जो कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर हैं. दृश्य का वर्णन करते हुए, त्रिपाठी ने बताया कि पर्यटक ने राष्ट्रीय उद्यान की अपनी यात्रा के दौरान बाघों के बीच तीव्र लड़ाई को रिकॉर्ड किया.

देखें Video:

बाघ एक भयंकर लड़ाई में लगे हुए थे, लेकिन कुछ क्षणों के बाद रुक गए जब एक ने पूरी तरह से हार मान ली. त्रिपाठी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “दो टाइटन्स के बीच लड़ाई. हमारे पर्यटक ने कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच लड़ाई को अपने कैमरे में कैद किया.” जैसा कि आप कमेंट सेक्शन में देख सकते हैं, "टाइटन्स के संघर्ष" ने एक्स पर वन्यजीव उत्साही लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: बिहार में हार....महागठबंधन में रार, क्या बोला विपक्ष? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article