ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट में नशे में धुत ड्राइवर ने निकाला पुलिस का पसीना, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों नशे में धुत एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी हरकतें देखकर पुलिस वालों ने भी अपना माथा पकड़ लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट में शराबी ड्राइवर से तंग हुई पुलिस

सबसे पंगा ले लेना, लेकिन कभी किसी नशे में धुत (शराबी) इंसान के सामने मत अड़ना, क्योंकि वो आपका दिमाग घुमा कर रख देगा. शराब पीने के बाद शख्स खुद को शेर से कम नहीं समझता है, फिर चाहे उसके सामने कितना ही बड़ा तुर्रम खान ही क्यों ना आ जाए. आम तो आम शराबी खाकी वर्दी वालों की भी नाक में दम कर देते हैं. इस बात को सही करते अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शराबी ड्राइवर पुलिस वालों को चकमा दे रहा है. यह वीडियो हरियाणा से वायरल हो रहा है, जहां पुलिस वाले ब्रेथलाइजर से इसका 'ड्रिंक एंड ड्राइव' टेस्ट ले रहे हैं, लेकिन शराब पिए खड़ा यह ड्राइवर इन दोनों पुलिस वालों पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है.

ड्राइवर ने किया पुलिस की नांक में दम  (Drunk Driver and Police Video)

ब्रेथलाइजर लेकर बस के आगे खड़े दोनों पुलिस वाले बार-बार इस ड्राइवर को टेस्ट के लिए ब्रेथलाइजर में फूंक मारने को बोल रहे हैं, लेकिन यह शख्स बार-बार नाटक कर दिखा रहा है कि, यह कितना मासूम है और इसने शराब का सेवन नहीं किया है. दोनों खाकी वर्दी वाले इस ड्राइवर से तंग आ गए और फिर खुद करके बताया कि, ब्रेथलाइजर में कैसे फूंक भरनी है, हालांकि, इस ड्राइवर की समझ में सब आ रहा था, लेकिन चालान के डर से बार-बार नाटक कर पुलिस वालों को चकमा दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शराबी ड्राइवर की हरकतें देख लोगों ने ली चुटकी (Drunk Driver and Police)

पुलिस और शराबी ड्राइवर वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इस शराबी को काबू करना बहुत मुश्किल है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'सुना था कानून के हाथ लंबे होते है, लेकिन इसके कारनामों के आगे तो कानून कुछ भी नहीं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'ड्राइवर भाई के संघर्ष को सलाम'. चौथे यूजर ने लिखा, अगर वीडियो रिकॉर्ड ना हो रहा होता तो अब तक पुलिस वाले इसमें चार धर देते'. पांचवें यूजर ने लिखा, 'यह दिखने में कितना भोला है, फिर भी कानून को फेल कर दिया, ये तो इनका भी गुरु निकला'. इस वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और इसके कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने लाफिंग इमोजी भी शेयर किये हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Hera Pheri 3 में बाबू राव की हुई वापसी, Akshay Kumar संग मामला सुलटा? Paresh Rawal बोले- सबकुछ...