नहीं मिली सीट तो सोफा लेकर मेट्रो में घुस गए दो लोग, देखकर पब्लिक के पकड़ लिया माथा

वीडियो में दो लोग सोफा लेकर मेट्रो के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि, अब पब्लिक इस वीडियो पर खूब चटकारे ले रही है. इस वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोफा लेकर मेट्रो के अंदर घुस गए दो लोग, VIDEO देख कन्फ्यूज हुए लोग.

Two People Entered The Metro Carrying Sofa: इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो (Metro) से जुड़े वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. कभी कोई मेट्रो के अंदर ठुमके लगा रहा है, तो कभी कोई अजीबोगरीब हरकतें कर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस दौरान मेट्रो (Metro viral videos) के अंदर कभी कोई लड़ता-झगड़ा नजर आया, तो कभी कोई गाना गाता और खाना खाता नजर आया. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें दो लोग सोफा (Sofa On Metro) लेकर मेट्रो के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि, अब पब्लिक इस वीडियो पर खूब चटकारे ले रही है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mancelnyc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग कंफ्यूज भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे दो लोग मेट्रो (Sofa in metro) स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोफा लिए खड़े हैं और फिर जैसे ही मेट्रो आती है, दोनों बिना देरी किए सोफा उठाकर मेट्रो के अंदर दाखिल हो जाते हैं. अगले ही पल दोनों लोग सोफे को उठाकर सीढ़ियां चढ़ते नजर आते हैं. वीडियो देख चुके लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, यह साफ कर दें कि, यह वीडियो (Public Transport) भारत का नहीं है, बल्कि दावा किया जा रहा है कि यह न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रो स्टेशन का नजारा है.

Advertisement

22 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये काम उन्हें आधी रात को करना चाहिए था, क्योंकि उस समय ट्रेन खाली रहती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे न्यूयॉर्क में रहते 35 साल हो गए, लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. विश्वास कीजिए, ये न्यूयॉर्क का नजारा नहीं है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju
Topics mentioned in this article