Passengers Fight In Train Over Luggage Space : ट्रेन में सामान रखने की जगह को लेकर अक्सर लोगों में बहस छिड़ जाती है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जिसमें सफर के दौरान यात्रियों के बीच हुई छोटी-मोटी नोकझोंक और झड़प देखने को मिल ही जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों को ट्रेन में सामान की जगह को लेकर तू-तू मैं-मैं करते देखा जा सकता है. वहीं अब इस मामले पर भारतीय रेलवे का रिएक्शन आ गया है.
सामान रखने को लेकर छिड़ी बहस (Train Main Ladai Ka Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहस के इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से 22 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 37 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो में दो यात्रियों को ट्रेन में सामान की जगह को लेकर तीखी बहस करते देखा जा सकता है. वहीं भारतीय रेलवे ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए यात्रियों से जानकारी मांगी है. रेलवे ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया, 'कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर शेयर करें डीएम के माध्यम से, ताकि हम तत्काल कार्रवाई कर सकें.'
यहां देखें वीडियो
यात्री पर नशे में होने का आरोप (Indian Railway Viral Video)
महज 42 सेकंड के इस वीडियो में दो यात्रियों के बीच जोरदार विवाद हो रहा है. वीडियो में एक पैसेंजर कहता सुनाई दे रहा है कि, सामान कोच के बाहर ले जाए, क्योंकि वह उसके सामान रखने की जगह है. वीडियो में एक पैसेंजर दावा कर है कि, दूसरा व्यक्ति नशे में था और अपना अतिरिक्त सामान उसकी सीट के नीचे रखने की कोशिश कर रहा था. X पर इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एक यात्री के अतिरिक्त सामान को लेकर कलेश (लड़ाई).' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेन में बैठे लोग इन्हें रोकने के बजाय झगड़े को इंजॉय कर रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शराब को पूरे इंडिया में बैन कर देना चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा हमेशा देखने को मिल जाता है ट्रेन पर.'
ये भी देखिए- NDTV Yuva जल्द आ रहा है भारत के युवाओं का करने सम्मान