मुर्गी के बच्चे संग खेलता दिखा बंदर का बच्चा, कभी पेट पर बैठाया, कभी प्यार से थपथपाया, IPS बोला- "बच्चे मन के सच्चे", देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Medi) पर बंदर और मुर्गी के बच्चे की दोस्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में बंदर का बच्चा नन्हे से मुर्गी के बच्चे साथ सुकून से एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुर्गी के बच्चे संग खेलता दिखा बंदर का बच्चा.
नई दिल्ली:

बचपन (Childhood) इंसानों का हो या फिर जानवरों का, यह हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय होता है. बचपन में सिर्फ एक दूसरे के लिए दिल में प्यार होता है. सोशल मीडिया (Social Medi) पर बंदर और मुर्गी के बच्चे की दोस्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में बंदर का बच्चा नन्हे से मुर्गी के बच्चे साथ सुकून से एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है. 

दिल को सुकून देने वाली इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पत्ते पर बंदर का छोटा सा बच्चा लेटा हुआ है और उसके पास मुर्गी का नन्हा सा बच्चा है. दोनों एक दूसरे के साथ प्यार से खेल रहे हैं. मुर्गी का बच्चा कभी बंदर के पेट पर चढ़कर बैठ जाता है तो कभी बंदर का बच्चा मुर्गी के बच्चे के प्यार से सहलाता है. 

इसके बाद बंदर का बच्चा लेटे-लेटे वहीं सो जाता है और मुर्गी का बच्चा उसे बैठकर आराम से देखता रहता है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी सुकून से टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लगता है कि जैसे दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. 

इस खूबसूरत वीडियो को IPS ऑफिसर Rupin sharma ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "बच्चे मन के सच्चे-काश हम सब भी ऐसा कर पाते."

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, "इस एजेंडा वाली दुनिया में, बिना शर्त के प्यार और स्नेह मिलना काफी मुश्किल है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "बचपन के दिनों का बेहतरीन नजारा."
 

Featured Video Of The Day
Bengaluru में एक महिला के साथ Sexual Assault, CCTV में कैद हुआ आरोपी, FIR दर्ज | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article