Lion Rooftop Video Gujarat: सोचिए आप गहरी नींद में छत पर सो रहे हों और अचानक दो शेर आपके पास आ जाएं...तो यकीनन किसी का भी दिल थम जाए, है ना? ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के अमरेली जिले में, ऐसा कहा जा रहा है. जहां एक निर्माणाधीन इमारत की छत पर सो रहे मजदूरों के पास दो शेर आ पहुंचे. यह पूरा नज़ारा सीसीटीवी या मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
युवक के पास से गुजरा शेर (lion near sleeping workers)
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि कुछ मजदूर छत पर आराम से सो रहे हैं. एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन शेरों के आने से पहले वह भी सो जाता है, तभी अंधेरे में अचानक दो शेर छत पर दिखाई देते हैं. उनमें से एक शेर सीधा मजदूर के पास जाता है, उसे सूंघता है, थोड़ा आसपास घूमता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो कोई हमला नहीं करता.
वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे (sher ka viral video)
लोगों को इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यही लगी कि शेरों ने इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाया. किसी फिल्मी सीन जैसा लगने वाला ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. कोई इसे इंसान और जानवर के बीच अद्भुत संतुलन बता रहा है, तो कुछ लोग इसे एआई जनरेटेड वीडियो मान रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के धारी इलाके की है, जो गिर जंगल के नज़दीक है.
यहां देखें वीडियो
शेर मजदूर वायरल वीडियो (lion on building video)
लोगों का कहना है कि इन इलाकों में शेरों का घुस आना अब नया नहीं रहा, लेकिन इस बार वे इंसानों के इतने करीब तक पहुंच गए. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, वरना हादसा गंभीर हो सकता था. यह वीडियो हमें प्रकृति की अनिश्चितता और हमारी सुरक्षा की अहमियत का एहसास दिलाता है. साथ ही यह सवाल भी खड़ा करता है कि क्या इंसानों की बसाहट अब वन्यजीवों के क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है? वहीं इस वीडियो को एआई जनरेटेड होने का भी लोग दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा