नारियल के पेड़ पर भिड़े दो तेंदुए, IFS अधिकारी ने शेयर किया दिल धड़काने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो चौंकाने वाला है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. कैप्शन में सुशांत नंदा ने बताया- अगर आप सोच रहे हैं कि तेंदुआ नारियल के पेड़ पर क्यों चढ़ गया, तो पूरा वीडियो देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नारियल बहुत ही ऊंचा पेड़ होता है. आम इंसान बड़ी ही मुश्किल से चढ़ते हैं. जानवरों को तो और दिक्कत होती है. मगर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो तेंदुए नारियल के पेड़ पर चढ़कर लड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को भा रहा है और चौंका रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र कमेंट करके कह रहे हैं कि क्या वाकई में तेंदुए भी पेड़ पर चढ़ते हैं क्या.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो चौंकाने वाला है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. कैप्शन में सुशांत नंदा ने बताया- अगर आप सोच रहे हैं कि तेंदुआ नारियल के पेड़ पर क्यों चढ़ गया, तो पूरा वीडियो देखें.

ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को न्यूज को 1 लाख 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स बी देखने को मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये वीडियो तो बहुत ही शानदार है. इससे पहले मैंने ऐसा वीडियो कभी नहीं देखा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- तेंदुए कुछ भी कर सकते हैं. ये खतरनाक जानवरों में से एक होते हैं.

देखें वायरल वीडियो- ब्रिटेन की महारानी को अंतिम विदाई, सेंट जॉर्ज चैपल में दफनाया जाएगा

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: अजित पवार कीपत्नी को डिप्टी CM बनाने की मांग | Breaking News | Plane Crash