सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये खौफनाक जीव सबसे मुश्किल स्थानों में फिसलने और खुद को चतुराई से छिपाने में भी काफी सक्षम हैं. इसलिए, उन्हें सबसे मुश्किल जगहों पर देखना बहुत आम बात है. आप अक्सर सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra) और दूसरे सांपों के वीडियो देखते होंगे जिनमें वो कभी स्कूटी में छिपे बैठे होते हैं तो की घर की छत में छिप जाते हैं. ऐसी ही एक घटना अब सामने आई है. लेकिन, इस बार किंग कोबरा स्कूटी या छत पर छिपा नहीं बैठा है बल्कि साइकिल पर फन फैलाए बैठा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो की खास बात ये है कि इस वीडियो में एक नहीं बल्कि दो-दो किंग कोबरा दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साइकिल पर दो किंग कोबरा एकसाथ बैठे नज़र आ रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे दोनों किंग कोबरा अपना फन फैलाए बड़ी शान से साइकिल के पर बैठे हुए हैं. जिस तरह से दोनों एकसाथ बैठे हैं देखकर लग रहा है कि ये दोनों नाग नागिन का जोड़ा है.
देखें Video:
वीडियो में दिख रहे इस खौफनाक मंजर को देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _goga_ni_daya_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी दो किंग कोबरा को एकसाथ बैठे देखा है.