गुलाबी फूलों की वरमाला पहनाकर एक दूसरे की हो गईं विदेशी दुल्‍हनियां, लेडी पंडित ने ही पढ़े मंत्र

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों विदेशी दुल्हनों ने शादी के लिए लिबास भी इंडियन चुना और अंदाज भी, लेकिन शादी हुई मेक्सिको के एक रिजॉर्ट में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदेशी युवतियों ने देसी स्टाइल में की शादी, जोड़ी देख लोग बोले मेड फॉर ईच अदर

Two Beautiful girls Getting Married: जब भी शादी की बात होती है तो आंखों के आगे ऐसे नजारे आ जाते हैं, जैसे खूबसूरत लिबास से सजे संवरे दूल्हा-दुल्हन सामने खड़े हैं. झिलमिलाता सा मंच है और सामने खुशी से भरे चेहरे हैं. वायरल हो रहे एक वेडिंग के वीडियो में ये सब कुछ है. फर्क है तो केवल इतना कि मंच पर दूल्हा दुल्हन की जगह, दो दुल्हनें हैं, जो अपनी जिंदगी के इस अहम फैसले की खुशी से लबरेज दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर दो विदेशी युवतियों की शादी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि दोनों विदेशी दुल्हनों ने शादी के लिए लिबास भी इंडियन चुना और अंदाज भी, लेकिन शादी हुई मेक्सिको के एक रिजॉर्ट में.

दो युवतियों की शादी

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें मंच पर दो युवतियां बैठी दिख रही हैं. दोनों ही युवतियां दुल्हन के रूप में सजी संवरी दिख रही हैं. दोनों के माथे पर जड़ाऊ बेंदा सजा है. नाक में बड़ी सी नथनी है. हाथों में चूड़ियां हैं. दोनों ने अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए सफेद रंग का लहंगा चोली चुना है. सिर पर लंबा दुपट्टा भी लिया है. इस जश्न भरे माहौल के बीच दोनों ही युवतियां आपस में शादी रचा रही हैं. गुलाबी फूलों से सजी वरमाला पहनाकर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे की हो गईं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों की शादी कराने वाली पंडित भी महिला भी है. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, शादी कर रही युवतियों का नाम Cambal और Tabby Balgobin है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

मेड फॉर इच अदर

दोनों की शादी का ये वीडियो देखकर यूजर्स दोनों के ब्राइट फ्यूचर के लिए ब्लेसिंग दे रहे हैं. एक यूजर ने शादी का ये वीडियो देखकर लिखा कि, ये दोनों मेड फॉर इच अदर हैं. एक यूजर ने लिखा कि, दोनों बेस्ट विशेज और कॉन्ग्रैचुलेशन्स. एक यूजर ने लिखा कि, दोनों की शादी की ये तस्वीरें किसी फेयरी टेल्स वेडिंग का अहसास करवा रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10