झूला झूलना हर किसी को पसंद होता है. फिर चाहे वो बच्चे हों या बुजुर्ग. यही वजह है कि यंगस्टर्स और बुजुर्ग दोनों ही अम्यूजमेंट पार्क में दिल खोलकर झूलों को एन्जॉय करते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. सभी जानते हैं कि अम्यूजमेंट पार्क में झूले बड़ी तेज रफ्तार में जमीन से आसमान तक की सैर करवाता है. ऐसी ही एक दिलचस्प राइड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
वीडियो में आप देखेंगे कि दो नौजवान मजे से रोलर कोस्टर (Roller Coaster) की राइड का मजा ले रहे हैं, लेकिन जैसे झूला हवा में ऊपर की ओर जाता है, तभी उनमे से एक शख्स के मुंह पर पक्षी आकर टकराता है. पक्षी उसकी गर्दन पर अटक जाता है. जिसके बाद शख्स उसे हाथों से हटाता है और अजीब सा रिएक्शन देता है. वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो को खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर @RexChapman ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ पक्षी लिखा है. वीडियो को अब तक 8 लाख 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.