इस बच्चे का कारनामा देख आप भी कहेंगे- कमाल की फुर्ती है छोटे मियां में

एक फुर्तीले से बच्चे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो तेजी से ऊंची ऊंची जगहों पर चढ़ रहा है. ये वीडियो देखकर आप भी इस सोच में पड़ जाएंगे कि इस नन्हें को रोकें भी तो कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नन्हें शैतानों की फुर्ती का कोई मैच नहीं हो सकता. न इन्हें चोट लगने का कोई डर होता है न गिरने की फिक्र. कहते भी तो हैं इग्नोरेंस इस ब्लिस. छोटे बच्चों को ये पता ही नहीं होता कि किसी काम करने में कितना जोखिम हो सकता है. बस इसी वजह से वो अक्सर ऐसे कारनामों को अंजाम देते हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएं. एक फुर्तीले से बच्चे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो तेजी से ऊंची ऊंची जगहों पर चढ़ रहा है. ये वीडियो देखकर आप भी इस सोच में पड़ जाएंगे कि इस नन्हे को रोकें भी तो कैसे.

ऐसी फुर्ती का क्या कहना
किचन के प्लेटफॉर्म की इस ऊंचाई को देखिए. और जरा इस नन्हें से बच्चे की हाइट देखिए. क्या आपको लगता है कि ये बच्चा इस प्लेटफॉर्म पर चढ़ पाएगा. खासतौर से तब जब बीच में ऐसा कोई सहारा भी नहीं जिस पर पैर रख कर ये बच्चा प्लेटफॉर्म पर चढ़ सके. लेकिन इसकी फुर्ती देखकर आपकी सोच बदल जाएगी. आप पलक भी झपका नहीं सकेंगे और ये बच्चा प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाएगा. उसके बाद आप सोचते रहिए कि इन छोटे से हाथों को इतनी ताकत कैसे मिली और कैसे नन्हें कदमों में इतनी जान आ गई जो सरपट ऊपर चढ़ता चला गया. वो भी एक बार नहीं कई बार

ऐसा है लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को Tansu Yegen नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. लोग बच्चे की इस फुर्ती को देखकर कितने हैरान हैं उनके कमेंट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं कई लोगों ने तो ये भी कह दिया कि कोई पैरेंटिंग टिप बच्चों को रोक नहीं सकती और चाइल्ड प्रूफिंग जैसी कोई चीज नहीं होती. कुछ ट्विटर यूजर बच्चे को भविष्य का एवरेस्ट क्लाइंबर भी कह रहे हैं.

Featured Video Of The Day
'Vote चोरी' के आरोपों पर उल्टा फसेंगे Rahul Gandhi? Election Commission के 5 बड़े पलटवार | Top News