ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, यूजर्स ने उनकी ही भाषा में दी बधाई

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (former President Donald Trump) को मंच पर बहाल करने के लिए बहुत से लोगों ने सवाल किया. लेकिन फॉक्स न्यूज (Fox News) ने बताया है कि सबसे हाई प्रोफाइल प्रतिबंधित व्यक्ति ट्विटर पर वापस नहीं आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया है. जैसे ही इस बाद का ऐलान हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने एलन मल्क को बधाई देनी शुरु कर दी. यूजर्स ने एलन मस्क को उन्ही की भाषा में बधाई देते हुए ढेरों मीम्स शेयर किए.

किस ब्लॉक अकाउंट को बहाल करने का सवाल ट्विटर यूजर्स के लिए कल्पना करने के लिए एक बढ़िया तरीका था.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (former President Donald Trump) को मंच पर बहाल करने के लिए बहुत से लोगों ने सवाल किया. लेकिन फॉक्स न्यूज (Fox News) ने बताया है कि सबसे हाई प्रोफाइल प्रतिबंधित व्यक्ति ट्विटर पर वापस नहीं आएगा.

हर कोई इस बात से सहमत नहीं है कि ट्रम्प को वापस जाने दिया जाना चाहिए.

ज़ेरोहेज (Zerohedge) को संदेह है कि ट्रम्प मौका गंवा देंगे.

मस्क ने कई मौकों पर जिस व्यंग्य वेबसाइट को रीट्वीट किया है, उसे द बेबीलोन बी (Babylon Bee) को बहाल करने का भी आह्वान किया गया है. निलंबित होने के बाद मस्क कंपनी के पास पहुंचे, और उस बातचीत के दौरान उन्होंने सोचा कि उन्हें ट्विटर खरीदने की जरूरत हो सकती है.

अन्य उत्तरों में से कई विवादास्पद आंकड़े सूचीबद्ध करते हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है, जैसे मिलो यियानोपोलोस और लौरा लूमर.

Advertisement

कुछ यूजर्स ने ट्विटर स्टाफ के पलायन की आशंका जताई, जैसे एमिली फ्रीमैन, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज में सामुदायिक जुड़ाव के प्रमुख.

जबकि कर्मचारी अपने काम को लेकर चिंतित थे.

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर के मुताबिक, अभी ट्विटर के अंदर चीजें थोड़ी अराजक हैं.

Advertisement

मार्क एंड्रीसेन, वेंचर कैपिटलिस्ट और पहले व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउज़र के सह-लेखक, ऑफ़र किए जाने के समय से ही मीम्स के साथ मज़े ले रहे हैं.

बड़ी खबर: मई-जून से पहले ही कहर ढा रही गर्मी, 10 राज्यों में 16 जगह लू की चपेट में

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India