जुड़वा बहनों ने जुड़वा भाइयों से की शादी, साथ में हुईं प्रेग्नेंट, अब दिया पहले बच्चे को जन्म - देखें Photos

दो जुड़वां बहनें (twin sisters) जिन्होंने जुड़वां भाइयों (twin brothers) से शादी की, उनमें से एक ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. अमेरिका के वर्जीनिया की 33 साल की ब्रिटनी और ब्रियाना डीन ने 35 साल के जोश और जेरेमी सालियर्स के साथ शादी की,

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जुड़वा बहनों ने जुड़वा भाइयों से की शादी, साथ में हुईं प्रेग्नेंट, अब दिया पहले बच्चे को जन्म

दो जुड़वां बहनें (twin sisters) जिन्होंने जुड़वां भाइयों (twin brothers) से शादी की, उनमें से एक ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia in the US) की 33 साल की ब्रिटनी और ब्रियाना डीन (Brittany and Briana Deane) ने 35 साल के जोश और जेरेमी सालियर्स (Josh and Jeremy Salyers) के साथ शादी की, उन्होंने बताया था की वे दोनों पिछले साल गर्भवती हुईं थीं.

ब्रिटनी ने हाल ही में अपने नवजात शिशु का दुनिया में स्वागत किया. जोश ने अपनी और ब्रिटनी की दो तस्वीरों का एक कोलाज अपने बच्चे के साथ पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि ब्रिटनी का बच्चा है! एक आदर्श, मजबूत लड़का. सभी मिलिए, जेट सेलर्स. ब्रिटनी की डिलीवरी बिल्कुल ठीक रही. मुझे उन पर गर्व है और जेट का पिता बनने के लिए उत्साहित हूं."

देखें Photos:

जोड़ों ने अगस्त 2018 में ओहियो के ट्विंसबर्ग में 2018 ट्विन्स डेज फेस्टिवल में एक 'ट्वाइस ऑन ए टाइम' संयुक्त विवाह समारोह में शादी की थी.

एक ही घर में रहने वाले दोनों बहनों ने पहले बताया था कि वे एक ही समय में गर्भवती होना चाहती हैं.

Advertisement

टीएलसी डॉक्यूमेंट्री हमारी जुड़वाँ शादी में जेरेमी ने कहा, "हम जुड़वाँ बच्चे पैदा करना चाहते हैं, और हम चाहते हैं कि वे एक ही दिन पैदा हों ... हम अपने परिवारों को भी साथ-साथ बढ़ाएँगे. कुछ ऐसा ही हम सबके बारे में भी है."

दंपतियों ने कहा है कि उनके रिश्तों में एक रेखा है, यह समझाते हुए कि वे पार्टनर को स्वैप नहीं करते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध