जुड़वां बहनों ने ‘मानिके मागे हिते’ सॉन्ग पर किया बेहद प्यारा डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा डांस वीडियो (Dance Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो जुड़वां बहनों को मानिके मागे हिते (Manike Mage Hithe) पर शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. जुड़वां बहनों के डांस को देखने के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली:

अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो यकीनन आपने भी योहानी डिसिल्वा का नाम तो सुन ही लिया होगा. जी हां, ये वहीं सिंगर है जिन्होंने मानिके मागे हिते (Manike Mage Hithe) गाकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर ली. अब आलम ये है कि इंटरनेट पर हर कोई योहानी (Yohani) को कॉपी करता नजर आ रहा है. कोई उनके गाने को गाकर तारीफें बटोर रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कि मानिके मागे हिते सॉन्ग पर डांस कर लोगों की वाहवाही लूट रहे हैं.

इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो जुड़वां बहनों को मानिके मागे हिते पर शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. जुड़वां बहनों के डांस को देखने के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उनके हुनर की प्रशंसा करते नहीं थक रहे. वीडियो में जो लड़कियां नजर आ रही है, उनमें से एक नाम श्री नानावटी है वहीं दूसरी का नाम है श्रेया नानावती.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क सिटी की मैराथन में दौड़ती दिखीं बत्तख, वीडियो देख खुशी से चहक उठे लोग

इन दोनों ही जुड़वां बहनों (Twin Sister) ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया है, उसमें वो योहानी के सबसे पॉपुलर सॉन्ग पर डांस  करती नजर आ रही है. जुड़वा बहनों ने ये वीडियो सोमवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. तभी से ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नतीजतन लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है.

आपको बता दें कि मानिके मागे हिते (Manike Mage Hithe) सॉन्ग को गाने वाली सिंगर योहानी श्रीलंका (Sri Lanka) से ताल्लुक रखती हैं. जो कि एक लिरिक्स राइटर (Lyrics Writer), रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया में भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. मगर मानिके हिते सॉन्ग के सुपरहिट होने के बाद दुनिया में हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है.

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411