पानी में छिपकर घात लगाए बैठा था कछुआ, सांप को देखते ही ऐसे किया अटैक, 1 करोड़ लोग देखकर रह गए दंग

कछुए के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी में छिपकर घात लगाए बैठा था कछुआ

आमतौर पर हम सब यही जानते हैं कि कछुए शाकाहारी होते हैं और सिर्फ घास, पत्ते और फल जैसी चीजें ही खाते हैं. कुछ कछुए कीड़े-मकौड़े भी खाना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी कछुए को सांप खाते हुए देखा है? ये सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ नदी किनारे एक सांप को मुंह में दबोचकर खाता हुआ नज़र आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ नदी में मौजूद चट्टान की आड़ में छिपा बैठा है. इस दौरान पानी का बहाव तेज़ होता है और एक सांप बहता हुआ एक पत्थर के पास आकर रुकता है. तभी कछुए की नज़र उस सांप पर पड़ती है और वो मौके की तलाश में घात लगाकर बैठा होता है. कुछ ही सेकंड बाद कछुआ चट्टानों से निकलता है और सांप को मुंह में लपककर वापस पत्थरों के नीचे चला जाता है. वैसे तो कछुए को काफी धीमा जानवर कहा जाता है. लेकिन इस कछुए की शिकार करने की रफ्तार को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

देखें Video: 

कछुए के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक करीब 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट करके अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता था कि कछुए शाकाहारी होते हैं और सिर्फ पौधे ही खाते होंगे. दूसरे ने लिखा- ये कछुआ तो काफी तेज निकला. ज्यादातर कछुए शाकाहारी होते हैं. लेकिन कुछ प्रजाती के कछुए आक्रामक होते हैं और मछली, मेंढक और छोटे सांप जैसे जीवों को अपना शिकार बनाते हैं. 

ये भी पढ़ें: मोरनी को देखते ही पंख फैलाकर मोर ने किया रोमांटिक डांस, खूबसूरती देख दंग रह गए लोग, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नज़ारा

ये Video भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan Birthday: 60 साल के हुए 'किंग खान', जानिए फैंस से क्यों मांगी माफी? | SRK | King Khan
Topics mentioned in this article