यह पृथ्वी पर स्वर्ग है... शख्स ने स्विट्जरलैंड से की कश्मीर की तुलना, खूबसूरत तस्वीरें देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

हाल ही में, एक एक्स यूजर ने धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सुंदरता की जमकर तारीफ की और श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कश्मीर को बताया स्विट्जरलैंड से अधिक खूबसूरत

अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत और असंख्य नेचुरल ब्यूटीज के साथ, भारत दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. पहाड़ियों और पर्वतों से लेकर रेगिस्तानों और समुद्र तटों तक, हमारा देश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हाल ही में, एक एक्स यूजर ने धरती का स्वर्ग (Paradise on Earth) कहे जाने वाले कश्मीर (Kashmir) की सुंदरता की जमकर तारीफ की और श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं.

आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र संदीपन ने कश्मीर की तुलना स्विट्जरलैंड (Switzerland) से की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''कश्मीर में बहुत अधिक प्राकृतिक सुंदरता है. मैं स्विट्जरलैंड गया हूं, और मैं कह सकता हूं कि कश्मीर में बहुत अधिक प्राकृतिक सुंदरता है - यात्रा के अंतिम सप्ताह ने मुझे बहुत अधिक शांति का अनुभव कराया है. इस कैप्शन के लिए संदीपन ने कश्मीर की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की.

कश्मीर घूमने जाने वालों को सलाह

आगे के पोस्ट्स में उन्होंने अपनी यात्रा का एक डिटेल प्रोग्राम शेयर किया. साथ ही उन्होंने कहां जाना है और क्या देखना है, इस पर सिफारिशें दीं. उन्होंने लिखा, ''हम एक परिवार के रूप में गए थे, और अगर आप स्थान चुन सकते हैं तो आप अलग से भी कर सकते हैं, मैं एक स्थानीय एजेंट के माध्यम से जाने की सलाह देता हूं, जो आपके होटल बुक करेगा और आपको आराम से घूमने के लिए एक कार देगा. कुल लागत - 4 लोगों के परिवार के लिए 6डी (उड़ानों को छोड़कर) के लिए ~1.3 लाख.'' उन्होंने आखिर पोस्ट में लिखा, ''कुल मिलाकर, मैं इसे फिर से देखना पसंद करूंगा, वास्तव में यह जगह पृथ्वी पर स्वर्ग है.''

Advertisement
Advertisement

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उनके विचार से सहमत थे, दूसरों ने कहा कि यह एक अनुचित तुलना है, इस बात पर जोर देते हुए कि कश्मीर में बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत है. उनके पोस्ट पर कमेंट देते हुए एक यूजर ने कहा, ''इससे सहमत हो सकते हैं. पिछले साल, मैं कश्मीर गया था और पूरा अनुभव यादगार था.'' एक अन्य ने कमेंट किया, ''कश्मीर सुंदर है. लेकिन इसमें बुनियादी ढांचे का अभाव है जो तभी सुधर सकता है जब पर्याप्त सरकारी खर्च हो और पर्यटन उद्योग का निजीकरण हो.''

Advertisement

ये Video भी देखें: Darjeeling में चुनाव प्रचार के दौरान Anurag Thakur ने खेला Cricket, तो Ooty में प्रचार के दौरान डांस करते दिखे BJP उम्मीदवार

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: India पर 25%, Pakistan 19%, Canada 35%, Global Economy पर संकट | Tariff War News
Topics mentioned in this article