पेड़ से टकराकर पलट गया लकड़ियों से भरा ट्रक, IPS बोला- 'अपनी जड़ों से जुड़े रहिए' - Viral Photo

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पेड़ से टकराकर पलट गया लकड़ियों से भरा ट्रक, IPS बोला- 'अपनी जड़ों से जुड़े रहिए'

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये फोटो आईपीएस ऑफिसर भीष्म सिंह ने शेयर की है.

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘सैकड़ों कटे हुए पेड़, एक जड़ वाले पेड़ का मुकाबला नहीं कर सकते। इसलिए अपनी जड़ों से जुड़े रहिए...' फोटो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक लकड़ियों से भरा है और पेड़ से टकराकर पलट गया है. ट्रक की हालत बुरी तरह से खराब हो चुकी है.

लोग इस फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पेड़ों को कटने से कैसे बचाया जाए. यूजर्स ने कहा, सर आप जो बात कह रहे हैं अगल लोग वो समझ जाएं तो हम पेड़ों की कटने से बचा सकते हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद तो आप सभी ये बात समझ गए होंगे कि जड़ों से जुड़े रहना हम सभी के लिए कितना जरूरी है.

Featured Video Of The Day
Herbalife Nutrition की पहल जिससे स्वास्थ और पोषण से जीवन को बनाएं सश्क्त | Nutrition Matters
Topics mentioned in this article