Watch: 10 करोड़ में नीलाम हुई दुनिया की सबसे बड़ी Whisky की बोतल, जानिए खासियत

9 सितंबर, 2021 को बोतल को स्कॉच व्हिस्की की दुनिया की सबसे बड़ी बोतल होने का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से हासिल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Watch: क्या है इस बोतल में जिसे 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया?

जितने रुपयों में लोग ऐशो आराम की जिंदगी जी सकते हैं, उतने रुपयों में क्या कोई शराब की बोतल खरीदना चाहेगा. जी हां ऐसा हो चुका है. दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, जिसे 'द इंट्रेपिड' (The Intrepid) कहा जाता है, लगभग 1.1 मिलियन डॉलर ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए में बिकी है. खास बात यह है कि 1989 में स्कॉटलैंड की मशहूर मैकलन डिस्टिलरी द्वारा बनाई गई यह व्हिस्की की बोतल को बनने में 32 साल का समय लगा है.

यहां देखें पोस्ट

इस व्हिस्की को पिछले साल 2021 में 5 फीट और 11 इंच लंबे कंटेनर की बोतल में स्टोर करके पैक कर दिया गया था, जिसके बाद स्कॉटलैंड के एक नीलामी घर लियोन एंड टर्नबुल में आखिरकार 25 मई, 2022 को इस व्हिस्की की बोतल को नीलामी के लिए रखा गया था.

Boat को-फाउंडर अमन गुप्ता ने बेटी के साथ ट्रेंडिंग रील पर किया डांस, देखें VIDEO

9 सितंबर, 2021 को बोतल को स्कॉच व्हिस्की की दुनिया की सबसे बड़ी बोतल होने का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Ginnees Book of World Records) से हासिल हुआ था. एक गुमनाम अंतरराष्ट्रीय कलेक्टर ने ये व्हिस्की की बोतल खरीदी है. इसके कवर पर, 'दुनिया के 11 सबसे मश्हूर खोजकर्ताओं' फोटो लगी हुई हैं, जिसमें ओली हिक्स, सर रैनल्फ़ फ़िएनेस, विल कोपस्टेक, ड्वेन फील्ड्स और करेन डार्के, आदि हैं.

देखें वीडियो- नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी