Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस से जुड़ी रील सामने आती रहती हैं, जिसे यूजर्स खूब देखना पसंद करते हैं. आजकल लोग अपने मनपसंद गानों पर थिरकते हुए वीडियो बनवाते नजर आते हैं. अक्सर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बन जाते हैं. आज ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने रील के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चरवाहे को सुपरहिट गाने 'दूल्हे राजा' पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
तेजी से वायरल हो रहे इस कुछ सेकंड के वीडियो में चरवाहे को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है, वीडियो में एक चरवाहा जानवरों के साथ डांस करता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में चरवाहे का अंदाज देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. वीडियो में चरवाहे के साथ-साथ एक बच्चा और उसके साथ चलने वाले जानवर भी नाचते हुए कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर अक्सर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस वीडियो में चरवाहे का डांस देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, आसपास बड़ी तादाद में भेड़-बकरियां और दो छोटे बच्चे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का सुपरहिट गाना 'दूल्हे राजा' जैसे ही बजता, उस पर चरवाहे के पैर थिरकने लगते हैं, जिसके बाद चरवाहा सब कुछ भूलकर दिल खोलकर गाने पर मटकता नजर आता है. वीडियो में चरवाहे के पीछे-पीछे जानवर चलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'वाकई ये वीडियो बहुत शानदार है. मैं किसी का वीडियो लाइक नहीं करता मगर इसे कर रहा हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाकई लाजवाब है.' अभी हाल में एक पाकिस्तानी लड़की ने दुनिया भर में अपने यूनिक डांस स्टाइल से धूम मचा दी हैं. भारत में भी उनके डांस स्टाइल को जमकर पसंद किया जा रहा है.