सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोका. रुकने के बाद बाइक सवार को जाने को कह (Police Stopped Biker And Then Make Him Go) दिया. जब बाइक सवार ने बोला कि उसके पास सारे डॉक्यूमेंट्स हैं तो पुलिसकर्मी बोला, 'सबकुछ है, तभी रुके होगा. चले जाओ.' इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है और मजेदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग चल रही थी. बाइक सवार को दूर से देखकर महिला पुलिसकर्मी ने रुकनो को कहा. रुकने के बाद पुलिसकर्मी ने उसको जाने को कह दिया. आगे जाकर उसने दूसरे पुलिसकर्मी को कहा, 'मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट्स हैं.' जिस पर पुलिसकर्मी बोला- 'तुम्हारे पास सारे डॉक्यूमेंट्स होंगे. तभी तो रुके हो. नहीं होते तो भाग निकलते. तुम चले जाओ.'
दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अनुभव इसे कहते हैं. हमेशा अपना लाइसेंस, आवश्यक डॉक्स, हेलमेट / सीटबेल्ट और मास्क लगाएं. बिना किसी चिंता के गाड़ी चलाएं.'
देखें Video:
इस वीडियो को आईपीएस ने 13 मार्च को शेयर किया है, जिसके अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...