जंगल में शाही अंदाज़ में घूमता दिखा बाघ, अद्भुत नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हुए पर्यटक, जंगल सफारी का खूबसूरत Video वायरल

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बाघ बड़ी शान से टहलता हुआ नज़र आ रहा है और उसकी पीछे सफारी गाड़ियां चल रही हैं. गणेश को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जंगल में शाही अंदाज़ में घूमता दिखा बाघ, अद्भुत नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हुए पर्यटक

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) में आने वाले पर्यटकों को इस सप्ताह की शुरुआत में सुबह की सफारी के दौरान एक अद्भुत अनुभव हुआ, जब उन्होंने राजसी बाघ गणेश (Tiger Ganesh) , जिसे टी-120 भी कहा जाता है, उसको बड़े शान से जंगल में टहलते हुए देखा.

उसके रोमांचक साहसिक कार्य का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणथंभौर नेशनल पार्क के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बाघ बड़ी शान से टहलता हुआ नज़र आ रहा है और उसकी पीछे सफारी गाड़ियां चल रही हैं. गणेश को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए, जब बाघ अपने प्राकृतिक आवास के आसपास घूम रहा था.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “आज रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में एक अविश्वसनीय सुबह की सफारी! राजसी गणेश उर्फ ​​टी-120 को उसकी पूरी महिमा में देखा. क्या अनुभव है.” 6 दिसंबर को भी रणथंभौर में सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक बाघ को करीब से देखा.

बता दें कि दक्षिणपूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!
Topics mentioned in this article