Read more!

शेर टहलते हुए आया करीब तो ‘पत्थर’ बन गया गाड़ी पर बैठा शख्स और फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Video

वीडियो में दिखाया गया है कि शेर पर्यटकों की गाड़ी के इतने करीब पहुंच जाता है, कि देखकर लगता है मानो वो उनपर हमला करने ही वाला है. लेकिन, आगे देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि शेर भी कभी बिना वजह हमला नहीं करते है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शेर टहलते हुए आया करीब तो ‘पत्थर’ बन गया गाड़ी पर बैठा शख्स

सोशल मीडिया पर जंगल सफारी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. क्योंकि वीडियो में दिखाया गया है कि शेर पर्यटकों की गाड़ी के इतने करीब पहुंच जाता है, कि देखकर लगता है मानो वो उनपर हमला करने ही वाला है. लेकिन, आगे देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि शेर भी कभी बिना वजह हमला नहीं करते है. फिलहाल, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कब फिल्माया गया है ? लेकिन रोंगटे खड़े कर देने वाला ये नजारा अफ्रीका के Sabi Sabi Reserve का बताया जा रहा है.

वायरल ह रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं जंगल सफारी पर गए ललोग अपनी गाड़ी पर बैठे हैं. कच्चा रास्ता है जहां पर दो गाड़िया आमने-सामने खड़ी हैं. तभी उनकी गाड़ियों के बीच टहलते हुए एक शेर वहां आता है और गाड़ी के बोनट पर बैठे शख्स के बेहद करीब पहुंच जाता है, इतना करीब की शेर को देखकर तो आदमी के होश ही उड़ जाएं. शेर जैसे ही करीब पहुंचा है गाड़ी पर बैठा वो शख्स बिल्कुल अपनी सांस रोककर पत्थर बन जाता है. बिल्कुल हिलता डुलता नहीं. शख्स को ऐसे देखकर शेर भी सीधे अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाता है.

देखें Video:

Advertisement

रोंगटे खड़े करने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम पर richard.degouveia नाम के पेज से शेयर किया और कैप्शन में लिखा है- 'ट्रैकर्स सीट (वाहन आगे बनी कुर्सी) पर आप कैसा महसूस करेंगे? उन्होंने आगे लिखा- sabi sabi reserve के जानवरों को पीढ़ियों से आदत है कि वे अपने आसपास वाहनों की उपस्थिति पर ध्यान नहीं देते. यूं कह सकते हैं कि यहां दुनिया का सबसे अविश्वसनीय खेल देखने को मिलता है.

द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्म, देखें तस्वीरें

इस वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बहुत से यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक ने लिखा- जैसे ही शेर लोगों के बीच रुका मेरी तो सांसें ही थम सी गईं. दूसरे ने लिखा- हो सकता है कि शेर ने थोड़ी देर पहले ही शिकार किया हो और उसे भूख नहीं लगी हो. वरना ये किसी का भी काम मिनटों में तमाम कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: Manish Sisodia को हराने वाले Tarvinder Marwah के पास कितनी दौलत? | Jangpura