चीन की प्रसिद्ध एक्ट्रेस झेंग शुआंग (Zheng Shuang) पर शुक्रवार को 46 मिलियन डॉलर का कर चोरी का जुर्माना लगाया गया है. शंघाई टैक्स विभाग ने झेंग शुआन को टैक्स की जानकारी सही नहीं देने के कारण जुर्माना लगाया है. झेंग पर आरोप है कि 2019 और 2020 के बीच जो भी टीवी कार्यक्रम हुए हैं, उससे प्राप्त आय की सही जानकारी टैक्स विभाग को नहीं मिली है. इसलिए ये फैसला लिया गया है. 30 वर्षीय झेंग एक बेहद लोकप्रिय कलाकार हैं. 2009 में ताइवान ड्रामा से प्रेरित मेटॉर शॉवर नाम के एक फिल्म में काम करने के बाद फेमस हुई हैं.
इस ख़बर की जानकारी AFP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई कमेंट्स भी आए हैं.
टैक्स चोरी के मामला सामने आने के कारण चीन के ब्रॉडकास्टिंग संस्था ने झेंग के सभी शो से निकाल दिया है. साथ ही साथ उन्हें भविष्य में कोई काम नहीं देने का फैसला किया है.
राज्य के टीवी, फिल्म और रेडियो डिपार्टमेंट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टैक्स चोरी करने वालों के लिए इस संस्था में कोई जगह नहीं है. हम जनता की नज़रों में एक स्वच्छ संस्था बने रहना चाहते हैं.
WEIBO चीन की प्रसिद्ध सोशल साइट है. इस घटना के बाद झेंग के ऑफिशियल अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.