ट्रॉली पर टमाटर लादने के लिए शख्स ने अपनाई 'निंजा टेक्निक', VIDEO को पूरा देखे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

si Jugaad Technique Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बड़े ही हैरतअंगेज तरीके से गाड़ी में टमाटर लोड करते हुए नजर आ रहा है. शख्स की इस 'निंजा टेक्निक' को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कभी देखा है ट्रॉली पर टमाटर लादने का ऐसा हैरतअंगेज जुगाड़

Man Loaded Tomatoes In Vehicle: दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. कई बार कुछ लोग ऐसे देसी जुगाड़ अपनाते हैं, जिसे देखकर कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा ले. वहीं कुछ लोग अपने हुनर का जलवा हर समय दिखाते हैं, तो कोई इसे वक्त आने पर दिखाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन टैलेंट से भरे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े ही हैरतअंगेज तरीके से गाड़ी में टमाटर लोड करते हुए नजर आ रहा है. शख्स की इस 'निंजा टेक्निक' को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में सबसे पहले एक टमाटर का खेत दिखाई दे रहा है, जहां एक गाड़ी खड़ी हुई है, जिस पर टमाटर लोड किए जा रहे हैं. ट्रॉली पर जिस तरह से टमाटर लादे जा रहे हैं, ऐसा जुगाड़ आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा. वीडियो में शख्स द्वारा ट्रॉली पर टमाटर लोड करने का तरीका वाकई कमाल का है, जिसे यूजर्स को पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @mvraoforindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America