Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना को पूरे देश से मिल रही हैं बधाईयां

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का सम्मान बढ़ाने वाली भाविनाबेन पटेल को पूरा देश धन्यवाद कर रहा है. अपने खेल से भाविनाबेन ने सबका दिल जीता है. भाविनाबेन की इस उपलब्धि के लिए पूरा देश एक साथ जश्न मना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना को पूरे देश से मिल रही हैं बधाईयां
भाविना पटेल ने अपनी जीत पर कहा कि मैं अपना ये मेडल देश को समर्पित करती हूं.

 Bhavinaben Patel Won Silver Medal : टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का सम्मान बढ़ाने वाली भाविनाबेन पटेल को पूरा देश धन्यवाद कर रहा है. अपने खेल से भाविनाबेन ने सबका दिल जीता है. भाविनाबेन की इस उपलब्धि के लिए पूरा देश एक साथ जश्न मना रहा है. पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने भाविनाबेन को सोशल मीडिया पर बधाई दी. वहीं अपने बेटी की खुशी में पूरा शहर जमकर डांस कर रहा है.

भाविना पटेल ने अपनी जीत पर कहा कि मैं अपना ये मेडल देश को समर्पित करती हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाविना पटेल को बधाई देते हुए लिखा है- भाविना ने इतिहास रच दिया है. भविष्य के लिए भाविमा पटेल को बधाई.

केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत की बेटी ने गर्व का पल दिया है.

ओलंपिक संघ ने बधाई देते हुए कहा- ये हमेशा याद रखा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor