बाइक स्टार्ट करने के लिए मजदूरों ने किया गजब जुगाड़, कंक्रीट मिक्सर मशीन के इंजन पर पहिए रखकर ऐसे किया स्टार्ट - देखें Video

ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मजदूरों ने एक बाइक को स्टार्ट करने के लिए नया तरीका निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाइक स्टार्ट करने के लिए मजदूरों ने किया गजब जुगाड़

हमारे देश में लोग हर मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन जुगाड़ (Jugaad) वाले ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग भी ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मजदूरों ने एक बाइक को स्टार्ट करने के लिए नया तरीका निकाला है. कई बार ऐसा होता है कि हमारी कार या बाइक स्टार्ट नहीं होती तो हम उसे धक्का लगाते हैं और कुछ दूर चलने के बाद वो स्टार्ट हो जाती है. ऐसे ही एक बाइक को स्टार्ट करने के लिए मजदूरों ने नया तरीका निकाला है, जिससे बाइक को धक्का लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

देखें Video: 

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- जुगाड़. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी मजदूर इकट्ठा होकर कंक्रीट मशीन पर काम कर रहे हैं, वहीं एक बाइक जब स्टार्ट नहीं हो रही थी, तो मजदूरों ने बाइक स्टार्ट करने के लिए नया जुगाड़ किया और बाइक के पिछले पहिए को कंक्रीट मिक्सर मशीन पर रखकर स्टार्ट कर दिया. इस तरह बाइक को धक्का लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ी.

लोगों को ये नया जुगाड़ वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लाजवाब. जूसरे ने लिखा- बहुत अच्छा जुगाड़ है.

Featured Video Of The Day
TRF को खाड़ी देशों से मिल रही Funding, NIA की जांच में हुआ बड़ा खुलासा | Pakistan | Malaysia
Topics mentioned in this article