मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने पानी में लगा दी छलांग, लोगों ने कहा- वफादारी की मिसाल है

इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में कुत्ते बहुत ही वफादार होते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बड़ा ही दिलचस्प मामला दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कुत्ते इंसानों के बहुत ही करीब रहता है. कहा जाता है कि कुत्ता एक वफादार जानवर है और वो हमेशा अपनी वफादारी साबित करता रहता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मालिक पानी में जंप लगाता है, तभी उसका पालतू कुत्ता भी जंप लगा देता है. वो अपने मालिक को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

देखें वीडियो

ट्विटर अकाउंट @buitengebieden ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता (dog jump in water to save owner) अपने मालिक की जान बचाता दिख रहा है. हालांकि, मालिक खतरे में नहीं है, वो सिर्फ अपने कुत्ते (dog save owner viral video) का रिएक्शन देखने के लिए पानी में कूदता है मगर डॉग को ऐसा लगता है कि जैसे उसे बचाए जाने की जरूरत है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में कुत्ते बहुत ही वफादार होते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बड़ा ही दिलचस्प मामला दिख रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसे जानवर से मुझे बहुत ही ज्यादा लगाव है.

Featured Video Of The Day
Supreme Court आवारा कुत्तों के लिए NGO और Dog Lovers से पैसे क्यों मांग रहा है? | Stray Dogs