'बच्ची' की ज़िंदगी बचाने के लिए पुलिस ने तोड़ा कार का शीशा, मगर गोद में लेते ही हैरान हुए लोग

पुलिस ने बच्ची को बंद कार से बचाने के लिए उसका शीशा तोड़ दिया. लेकिन जब उन्होंने उसे गोद में उठाया तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. इस खबर को जानने के बाद लोग पूरी तरह से हैरत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.

यूं तो इस दुनिया में कई ऐसी घटनाएं हैं, जिन्हें जानने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. ऐसी खबरें हमें बहुत ही ज्यादा दंग करती हैं. अभी हाल ही में एक खबर सबको चौंका रही है. दरअसल यहां कि खड़ी एक कार में पुलिस वालों को एक मासूम बच्ची दिखाई पड़ी. पुलिस ने बच्ची को बंद कार से बचाने के लिए उसका शीशा तोड़ दिया. लेकिन जब उन्होंने उसे गोद में उठाया तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. इस खबर को जानने के बाद लोग पूरी तरह से हैरत में हैं.

Dailymail की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के थॉर्नबे (Thornaby, England) में रहने वाली 36 साल की एमी मैक्क्वीलेन (Amy McQuillen) अपनी बेटी डार्सी (Darci) के साथ शॉपिंग करने पहुंची थी. डार्सी के पास एलियट नाम की एक गुड़िया है जिसकी शक्ल बिल्कुल इंसानों की शक्ल से मेल खाती है. डॉर्सी ने थकने के बाद इस गुड़िया को वापस कार में रख दिया. इसके बाद बेटी और मां एक साथ मिलकर शॉपिंग करने चली गई.

जब थोड़ी देर बाद एमी अपनी बच्ची के साथ शॉपिंग कर के लौटी तो उसने देखा कि वहां बहुत भीड़ जुटी है. आसपास कुछ पुलिसवाले भी खड़े हैं और कार का शीशा टूटा है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर जब वो कार के पास पहुंचे तो उन्होंने कार में देखा कि बच्ची बैठी है. इसलिए उन्होंने तुरंत ही शीशा तोड़ दिया, ताकि बच्ची को बचाया जा सके. असल में हुआ ये कि वहां मौजूद पुलिसवालों ने गलती से गुड़िया को बच्ची समझ लिया.

Advertisement

एमी ने जैसे ही ये नजारा देखा उनके होश उड़ गए. उसने कहा कि गुड़िया को उसने डार्सी के लिए गिफ्ट के तौर पर खरीदा था. वो गुड़िया भले ही बच्ची जैसी दिखती हो लेकिन मुझे इसका अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि उसे कोई सच में इंसान समझ लेगा. हालांकि पुलिस ने अपनी गलफहमी के लिए सबके सामने एमी से माफी मांगी और वो उसके कांच को तोड़ने के लिए 26 हजार रुपये चुकाएंगे.

Advertisement

वीडियो देखें- दिल्ली में ऑटो-टैक्सी किराया हुआ महंगा, लोगों को जेब करनी पड़ेगी ढीली

Featured Video Of The Day
2026 के बाद होने वाले Delimitation का Stalin, Siddaramaiah क्यों कर रहें हैं विरोध? | NDTV Xplainer