अपनी लंबाई 3 इंच और बढ़ाने के लिए शख्स ने बैंक से लिया 60 लाख का लोन!

इस शख्स का नाम जॉन लवडेल (John Lovedale) है. यह अमेरिका का रहने वाला है. इसने अपनी लंबाई 3 इंच और बढ़ाने के लिए बैंक से  $75,000 यानि करीब 60 लाख रुपये का लोन ले लिया. इस शख्स को 5 साल तक किस्त भी चुकानी पड़ेगी. इन पैसों की मदद से यह शख्स अपनी सर्जरी करवाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ईश्वर ने हर इंसान को एक अलग रूप दिया है, एक अलग पहचान दी है. कोई मोटा है तो कोई पतला. कोई गोरा है तो कोई काला. ये सब कुदरत का कमाल है. इस पर इंसानों का कोई वश नहीं है, मगर कुछ लोग कुदरत के साथ खिलवाड़ करते हैं. तमाम तरह की सर्जरी से खुद को अलग दिखाने के चक्कर में लोग अपना ही नुकसान कर लेते हैं. businessinsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने अपनी लंबाई को 3 इंच और बढ़ाने का फैसला किया. इसके लिए शख्स ने बैंक से लोन भी लिया. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है.

इस शख्स का नाम जॉन लवडेल (John Lovedale) है. यह अमेरिका का रहने वाला है. इसने अपनी लंबाई 3 इंच और बढ़ाने के लिए बैंक से  $75,000 यानि करीब 60 लाख रुपये का लोन ले लिया. इस शख्स को 5 साल तक किस्त भी चुकानी पड़ेगी. इन पैसों की मदद से यह शख्स अपनी सर्जरी करवाएगा. यूं तो जॉन की लंबाई कोई कम नहीं थी, वे 5 फीट 11 इंच लंबे थे लेकिन अब उन्होंने इसे 6 फीट 1 इंच तक बढ़ा लिया है.

इस पूरे मामले पर जॉन का कहना है कि दुनिया लंबे लोगों को एक अलग ही नज़रिये से देखती है. इसलिए वो लंबा होना चाहता है. जॉन को इस सर्जरी के बारे में सोशल मीडिया से पता चला. पता चलने के बाद जॉन ने अपनी सर्जरी करवाने का फैसला लिया. इस चक्कर में उसने बैंक से इतना बड़ा लोन ले लिया..

Advertisement

आम तौर पर देखा जाता है कि अमेरिका के कुछ लोग ऐसी सर्जरी करवा चुके हैं. इसे कॉस्मेटिक लेग लेंथनिंग सर्जरी कहते हैं. इस सर्जरी में इंसान की जांघ की हड्डी को तोड़कर एडजस्टेबल मेटल नेल्स लगाते हैं. इस प्रक्रिया में कुछ महीने लग जाते हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: UP में मौजूद 1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू