इस ट्रेन ड्राइवर को बेहद अलग अंदाज़ से किया गया प्रपोज़, ये है लव का असली डोज़!

प्यार पाने के लिए इंसान बहुत मेहनत करता है. अपने प्यार को ख़ुश रखने के लिए ख़्याल रखता है. सोशल मीडिया पर प्रपोज़ करने के तरीके हमेशा वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

प्यार पाने (Love) के लिए इंसान बहुत मेहनत करता है. अपने प्यार को ख़ुश रखने के लिए ख़्याल रखता है. सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर प्रपोज़ करने के तरीके हमेशा वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया (Trending News) पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर (Train Driver) ने बेहद अनोखे तरीके से प्रपोज़ किया है. हालांकि ये वीडियो पुराना है, मगर फिर से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो देखें

ये वीडियो आयरलैंड की राजधानी डब्लिन का है. कहानी ये है कि Conor O'Sullivan और Paula Carbo Zea दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वहीं, Paula Carbo Zea एक लोको पायलट हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि Paula Carbo Zea ट्रेन चलाते हुए आती हैं, वहीं Conor O'Sullivan उनका इंतज़ार करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को @Clodagh1990 नाम के ट्विटर यूज़र से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ऐसा प्रपोज़, कोई भी खुश हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: US Department Of Justice ने जारी की तहव्वुर के प्रत्यर्पण की तस्वीरें
Topics mentioned in this article